बुधवार, 25 दिसंबर 2019

राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के चहुंमुंखी विकास के लिए कृत संकल्पित : सामाजिक न्याय मंत्री

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मॉ. भवरलाल मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के चहुंमुंखी विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि राजस्थान के गांवों में विकास की गंगा बहे और कोई भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान नहीं हो। 

 

मॉ. मेघवाल मंगलवार को चूरू जिले के सुजानगढ़ के परावा, उड़वाला, पारेवड़ा, इंयारा, सडू छोटी, सड़ू बड़ी में करोड़ों की लागत के बड़ी संख्या में विकास कार्यों का उद्घाटन करने के बाद ग्रामीण को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने गांवों के ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि गांव-गांव में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क सहित विभिन्न क्षेत्रों में भरपूर कार्य कराए जा रहे हैं। पिछले एक साल में प्रदेश में उल्लेखनीय विकास कार्य हुए हैं। हर वर्ग को राहत देने वाली योजनाएं शुरू की गई हैं। योजनाओं में लाभ की मात्रा को बढाया गया है। 

 


 

विशिष्ट अतिथि सुजानगढ़ प्रधान गणेश ढाका ने कहा कि ग्रामीणों को अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री की सक्रियता एवं संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि सुजानगढ़ क्षेत्र में सर्वाधिक विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

 

इस दौरान बीदासर उप प्रधान, सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण मौजूद थे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने मंगलवार को परावा में 5 लाख रुपए की लागत से बनी सीसी ब्लॉक सड़क का उद्घाटन किया। इसी प्रकार उन्होंने उड़वाला में समसा द्वारा 43 लाख की लागत से निर्मित कक्षा-कक्षों एवं ग्राम पंचायत द्वारा 10.50 लाख की लागत से बनाए गए प्रार्थना चौक, चार लाख-चार लाख की लागत से बनी दो इंटरलॉकिंग सीसी ब्लॉक सड़क, पशु उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण किया। पारेवड़ा में उन्होंने आपणी योजना में 68 लाख की लागत से बनी पानी की टंकी, पांच-पांच लाख की लागत से बनी तीन सीसी सड़क, 10 लाख की लागत से बनी राउमावि की चारदीवारी मय गेट, राबाउप्रावि तथा एक लाख की लागत से बने मॉडल तालाब का लोकार्पण किया। 

 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में पुलिस एवं पटवारी भर्ती परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। आने वाले समय में राज्य सरकार की ओर से बड़ी संख्या में अन्य भर्तियां आयोजित कर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए सरकार की ओर से अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है,  योजनाओं की जानकारी रखें और इनका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।  सरकार ने प्रदेश के लाखों किसानों को कर्जा माफ कर लाभान्वित किया है, वहीं सामाजिक सुरक्षा पेंशन में एक साथ 250 रुपए का इजाफा कर एक साथ 75 लाख लोगों को लाभान्वित किया है। राज्य सरकार की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है तथा मुख्यमंत्री अपने द्वारा की गई प्रत्येक घोषणा को पूरा कर रहे हैं।