संवाददाता : जयपुर राजस्थान
राज्यपाल कलराज मिश्र अपनी चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को राजकीय वायुयान से मध्याह्न 12ः30 बजे जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पर पहुंचे।
एयरपोर्ट पर राज्यपाल मिश्र की अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदै, जैसलमेर नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अगवाचनी की।
राज्यपाल को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री एवं जैसलमेर विधायक ने राज्यपाल को साफा पहनाया और शॉल ओढ़ा कर उनका स्वागत किया। राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत करने वालों में पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक आनन्द त्रिपाठी, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) भारत भूषण गोयल, जैसलमेर एयरपोर्ट निदेशक बी.एस. मीणा, उपनिदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप, पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम सहित अन्य अधिकारी प्रमुख हैं। राज्यपाल परिवार सहित 1 जनवरी मध्याह्न पूर्व तक जैसलमेर प्रवास पर रहेंगे।