मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

सरकार हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए कर रही है चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


       चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प प्रदेश को 'निरोगी राजस्थान' बनाने का है। सरकार राज्य के हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार कर रही है और जल्द ही 'राइट टू हेल्थ' कानून लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनाना अस्पताल को एक करोड़ से अधिक लागत की एडवांस सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध करायी जायेगी। डॉ. शर्मा सोमवार को यहां चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में नवनिर्मित प्रसूति वार्ड, नर्सरी वार्ड, ब्लड बैंक एवं प्रतीक्षालय के लोकार्पण के पश्चात् आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

 


 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि राज्य का हर व्यक्ति निरोगी रहे। इसके लिए गत दिनों 'निरोगी राजस्थान' के रूप में जनजागरूकता अभियान की शुरूआत की गयी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत एक साल में चिकित्सा सुविधाओं में व्यापक विस्तार किया है। उसी क्रम में आज यहां 30 बेड के प्रसूति वार्ड तथा 20 बेड के नर्सरी वार्ड का शुभारंभ किया गया है। इनके निर्माण पर दो करोड़ से अधिक की राशि खर्च की गई है। साथ ही 69 लाख रुपए व्यय कर अत्याधुनिक ब्लड बैंक की शुरुआत की गई है।  

 

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमारी संवेदनशील सरकार का प्रयास है कि अस्पताल में किसी भी नवजात बच्चे की मृत्यु नहीं हो। उन्होंने कहा कि गत वर्षों की तुलना में इस साल नवजात बच्चों की मौत के आंकड़ों में कमी आई है, लेकिन किसी भी नवजात बच्चे की मौत होना चिंता का विषय है।  

  

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि सरकार प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार और आमजन को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए पूरा प्रयास कर रही है। अस्पतालों में आधुनिक जांच मशीनें लगाई जा रही हैं। कैंसर, किडनी और हार्ट जैसे रोगों सहित निःशुल्क दवाओं और जांचों की संख्या बढ़ाई गई है। उन्होंने मोहल्लों में जनता क्लिनिक खोलने को चिकित्सा क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम बताया और जनसंख्या नियंत्रण पर बल दिया। श्री खाचरियावास ने चिकित्सकों एवं पेरा मेडिकल स्टाफ से रोगियों और उनके परिजनों के साथ विनम्र एवं प्रेमपूर्वक व्यवहार करने का आह्वान किया।

 

चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि जनाना अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार प्रदेश को 'निरोगी राजस्थान' बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने मदर एंड चाइल्ड केयर ट्रेकिंग सिस्टम विकसित करने की आवश्यकता बताई। सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी एवं जनाना अस्पताल की अधीक्षक डॉ. लता राजोरिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। 

 

इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉ. कर्णसिंह, चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव वैभव गालरिया सहित चिकित्सक, पेरा मेडिकल स्टॉफ, मेडिकल स्टूडेंट एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।