संवाददाता : जयपुर राजस्थान
कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने युवाओं से कहा कि वर्तमान युग तकनीकी युग है अतः तकनीकी कौशल में निपुणता हासिल कर समय के साथ चले।
कृषि मंत्री कटारिया शुक्रवार को अलवर जिल केे बानसूर में महाराजा सूरजमल जाट छात्रावास के लोकार्पण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने कर्तव्यों का प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन कर समाज उत्थान एवं राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देवें। उन्होंने कहा कि विद्यालय एवं छात्रावास देश के भविष्य का निर्माण करते हैं इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इनके विकास में सहयोग करना चाहिए।
उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के पालन से संस्कार तथा सफलता की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि समाज को सशक्त बनाने में एवं इसे नशा मुक्त करने में अपनी भागीदारी निभाए। बानसूर की धरा को वीरों की धरा बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां के वीरों ने देश की सरहदों पर अपना बलिदान देकर भारत व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हितों की रक्षा के लिए निरन्तर सकारात्मक प्रयास कर रही है जिसके तहत युवाओं को आर्थिक सम्बल के लिए बेरोजगार भत्ता एवं युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में भर्ती निकाली गई है। उन्होंने समाज के भामाशाहों से कहा कि वे शिक्षा के क्षेत्र के लिए अधिक से अधिक कार्य करे। इस अवसर पर छात्रावास के सामने स्थित सडक को बनवाने की घोषणा भी की गई।
कार्यक्रम में विधायक दीपचन्द खैरिया, विधायक सतीश पूनिया, पूर्व विधायक फूलचंद भिण्डा, कुलदीप धनकड, महेन्द्र यादव, बलजीत छिल्लर, खेमाराम, डी.सी सारण, महेन्द्र चौधरी सहित बडं़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।