शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

श्रम राज्य मंत्री ने की जनसुनवाई कहा नहीं रखेंगे विकास में कमीं...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि बिना भेदभाव के क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराया जाएगा। 

 

श्रम राज्य मंत्री जूली ने गुरूवार को अलवर जिले के  उमरैण क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विकास कार्याे के उद्घाटन एवं शिलान्यास तथा जनसुनवाई की। उन्होने इस दौरान कहा कि क्षेत्र के सभी गांवों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर कराया जा रहा है। जिसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। 

 


 

उन्होने गांव पृथ्वीपुरा में राजकीय विद्यालय में समसा के माध्यम से नाबार्ड योजना के तहत 27 लाख रूपये की लागत से 3 कमरों का उद्घाटन कर ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होने ग्रामीणों से आहृान किया कि बेटों के साथ बेटियों को शिक्षा जरूर दिलायें। उन्होने इसके पश्चात् ग्राम बंदीपुरा में संपर्क सड़क का शिलान्यास किया तथा ग्राम सोहनपुर, इन्द्रगढ़, बीजवाड़ नरूका, मालाखेड़ा, दादर, बुर्जा, पूनखर, अचलपुरी तथा रतनगढ़ पाला में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास तथा जनसुनवाई की।