शनिवार, 28 दिसंबर 2019

सिंहपोखरिया को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने हेतु गठित सभी समितियों के साथ उप विकास आयुक्त ने किया बैठक...

संवाददाता : पश्चिमी सिंहभूम झारखंड


      पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर चाईबासा प्रखंड अंतर्गत अवस्थित हरीला पंचायत के सिंहपोखरिया गांव को जिला प्रशासन के द्वारा आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया है।आदर्श ग्राम के समग्र विकास हेतु ग्रामीण स्तर पर विभिन्न समितियां यथा माता समिति,रोगी कल्याण समिति,शिक्षा समिति,स्वच्छता समिति,आदिवासी कल्याण समिति,उत्पादक समिति आदि का गठन किया गया है।इसी संदर्भ में जिले के उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन के अध्यक्षता में गठित सभी समिति के सदस्यों के साथ उनके द्वारा क्रियान्वित कार्यों से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा हेतु आदर्श उत्क्रमित मध्य विद्यालय,सिंहपोखरिया में बैठक का आयोजन किया गया।



बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने हेतु अभिभावकों के साथ बैठक करने,विद्यालय में उपलब्ध आधारभूत संरचना का निरीक्षण,बच्चों के लिए खेलकूद सामग्री को उपलब्ध करवाने से संबंधित विषयों पर चर्चा किया गया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि यदि ग्रामीणों के द्वारा फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने हेतु खेल मैदानों का चयन किया जाता है तो जिला प्रशासन के द्वारा उसे विकसित करने का कार्य किया जाएगा।ग्रामीणों के द्वारा उप विकास आयुक्त से कहा गया कि स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर नहीं रहने के कारण दुर्घटना की संभावनाएं रहती है जिस पर उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग से वार्ता कर जल्द ही स्पीड ब्रेकर लगवाया जाएगा।


आज की बैठक में विकास आयुक्त के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर शौचालय,पेयजल,गैस कनेक्शन,स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम की उपस्थिति,दवा का वितरण,टीकाकरण,जल मीनार निर्माण कार्य प्रगति,सामुदायिक भवन,नवनिर्मित दुकान का आवंटन महिला समूहों को करने,गांव में सोलर लाइट लगाने के साथ-साथ वर्तमान में अवस्थित सरकारी तालाबों को विकसित करने से संबंधित विषयों पर ग्रामीणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई।