गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

विभाग द्वारा वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग, निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली पेंशन स्कीमें चलाई जा रही है : राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव

संवाददाता  : चंडीगढ़ हरियाणा 


      सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि विभाग द्वारा वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग, निराश्रित बच्चों को दी जाने वाली पेंशन स्कीमें चलाई जा रही है उन सभी पेंशन स्कीमों को पूर्ण रूप से आन-लाइन किया जाएगा जिससे प्रदेश के पेंशन लेने वाले लाखों लोगों को इनका पूरा लाभ मिलेगा।


यादव ने कहा कि विभाग में पेंशन स्कीमों में जो समस्या आ रही है उन सभी समस्याओं को आन-लाइन और आफ-लाइन किसी भी तरीके से दुरूस्त कर उनका समय पर निपटारा किया जाऐगा। इसके लिए सभी विभागा अध्यक्षों को आदेश जारी कर दिए है।



उन्होंने कहा कि मुंख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा परिवार पहचान पत्र योजना का श्रीगणेश किया गया है। यह कार्य पूर्ण होने पर इस पहचान पत्र को सरकार द्वारा क्रियान्वित स्कीमों एवं योजनाओं का लाभ देने के लिए किया जाएगा। इस कार्य के शुरू होने से विसंगतियां भी आसानी से पकड़ में आएगी और उनका निवारण समय पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि पात्र व्यक्तियों को इन पेंशन योजनाओं का लाभ सही समय पर आसानी से मिले और उन्हें किसी भी समस्या का सामना न करना पड़ें।