गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

विधानसभा अध्यक्ष ने केसूली ग्राम पंचायत में की जनसुनवाई हाथों हाथ समस्या समाधान से ग्रामीणों को मिला सुकून...

संवाददाता : राजसमंद राजस्थान


      विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने बुधवार को राजसमंद जिले की केसूली ग्राम पंचायत में जनसुनवाई की जनसुनवाई में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा जिसे डॉ. जोशी ने इत्मीनान से सुना और समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

 

जनसुनवाई में माण्डक का गुड़ा, करौली के भाटियों का गुड़ा में, भील बस्ती तथा रंगास्वामी बस्ती में पेयजल वितरण व्यवस्थित रूप से नहीं होने की शिकायतें सामने आई। जिस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि इन सभी बस्तियों को बागेरी जल परियोजना से जोड़ा जाए। 

 


 

डॉ. जोशी ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देवें। शिक्षा के माध्यम से ही परिवार, समाज और देश का नाम रोशन किया जा सकता है। उन्होंने विशेष तौर पर बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे ग्राम पंचायत में संचालित सभी सरकारी कार्यालयों का नियमित रूप से अवलोकन करते रहें जिससे उन्हें जनकल्याण की योजनाओं की जानकारी हो सकेगी तथा वे दूसरों को भी लाभान्वित करने के लिए प्रेरित कर सकेंगे। 

 

जनसुनवाई में विभिन्न अधिकारियों सहित सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।