सोमवार, 30 दिसंबर 2019

विवादत वीडियो मामले संबंधी किसी भी जांच का सामना करने का ऐलान : सुखजिन्दर सिंह रंधावा

संवाददाता : पंजाब  


       पंजाब के सहकारिता और जेल मंत्री स.सुखजिन्दर सिंह रंधावा द्वारा उनके बारे एक न्यूज चैनल पर चलाई विवादित वीडियो सम्बन्धी बोलते हुये कहा कि यह उनके अक्स को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी पंथ विरोधी द्वारा भद्दी शरारत की गई है। उन्होंने कहा कि किसी पुरानी वीडियो के साथ छेड़छाड़ करते हुये आवाज़ को एडिट किया गया है जिस सम्बन्धी वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार है।



स रंधावा ने कहा कि वह ख़ुद साईबर क्राइम को शिकायत करके इस मामले की पूरी गहराई तक जांच करवाएंगे। उन्होंने कहा कि वह एक अमृतधारी सिंह हैं जिस कारण वह गुरू साहिब की शान के खि़लाफ़ बोलना तो बहुत दूर की बात है, ऐसा कहने के बारे में सोच भी नहीं सकते। उन्होंने यह भी कहा कि हालाँकि उन्होंने गुरू साहिब की किसी के साथ तुलना बिल्कुल भी नहीं की परन्तु फिर भी इसकी जांच में अगर उनके खि़लाफ़ जरा सा भी दोष सिद्ध हुआ तो वह ख़ुद इस्तीफ़ा दे देंगे।


स. रंधावा ने आगे कहा कि उनके अक्स को नुकसान पहुंचाने के लिए शरारत करके छेड़छाड़ और एडिट की वीडियो को बिना तस्दीक करके चलाने के लिए वह न्यूज चैनल को भी कानूनी नोटिस भेजेंगे। उन्होंने कहा कि यह वीडियो वैसे भी पुरानी है जिसमें ग्रीष्म ॠतु के कपड़े साफ़ दिखाई देते हैं। इसके अलावा जो व्यक्ति वीडियो में साथ खड़ा है, वह पिछले डेढ़ साल से उनको नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इस वीडियो भी थोड़ी सी भी सच्चाई होती तो यह कब की वायरल हो जाती। इसको देरी के साथ वायरल करने से यह भी सिद्ध होता है कि छेड़छाड़ की गई है।