गुरुवार, 9 जनवरी 2020

आम से खास को भा रहा नैशनल हैण्डलूम एक्सपों...

प्रजा दत्त डबराल @ देहरादून उत्तराखंड 


      परेड़ ग्राउंड में लगे दून एक्सपो में हर एक चीज़ की डिमांड बढ़ती नज़र आ रही है। सभी स्टालों व्यपारियों का कहना है कि रोज़ एक समान ही बिक्री हो रही है। मौसम का मिजाज चाहे कितना भी बदले लोंगो की भीड़ जस की तस देखने को मिल रही है। मेले में लगे स्टॉल लोगों का मन मोह रहे है। तेज़ बारिश हो या धूप यह मेला लोगो के मन को बहुत ही मोहित कर रहा है। लोगों को समान भी सही दामों में मिल रहा है और वह अपने परिवार के साथ आना पसंद कर रहे है। लोगों को खाली बैग के साथ देखा जा रहा आते वक्त और वापस जाते में बैग भर भर कर शॉपिंग करते नज़र आ रहे है।



मेला अधिकारी केण्सी चमोली जी ने मेले की व्यवस्था इतनी तंदुरुस्त कर रखी है कि मेले में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं मिली सुनने में और इसके साथ ही खरीदारों का भी वही कहना है कि उनको मेले में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है और मेले में खरीदारी कर उन्हें बहुत ही खुशी महसूस हो रही है। मेले में उत्तराखंड के लोग को मिल ही रहे है इसके साथ ही बाहर से पर्यटन करने आये हुए लोग भी इस मेले का आनंद खूब आनंद के साथ उठा रहे है। इस मेले में ज्यादातर हाँथ से बने हुए चीज़ मिल रहे है चाहे वह टोपी हो या कोई भी उत्पाद लोग बहुत ही प्रसन्ता के साथ खरीद रहे है क्योंकि यह हाँथ से बने हुए चीज़ अब बहुत कम ही मिलती है देखने में क्योंकि अब हर जगह मशीन की बनी हुई चीज़ उपलब्ध मिलती है।


मेले में बारिश होने के कारण सफाई कर्मचारी हर जगह सफाई करने में लगे हुए है इसके साथ ही बिजली की भी व्यवस्था भी अच्छे तरीके से की गई है। जगह जगह सीसीटीवी कैमरा लगे हुए है हर प्रकार की सुरक्षा की व्यवस्था का ध्यान बहुत ही अच्छे तरीके रखा गया हैए इस सुरक्षा के वजह से भी लोग बहुत आनंद ले रहे है दून एक्सपो का अच्छे से और पहाड़ी गानों की गुनगुनाहट को भी एन्जॉय कर रहें है। कुँवर सिंह बिष्टए संजय बिष्ट गिरिष कहकशा भी मौजूद रहे।