शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

बालिका शिक्षा से समाज में आई बदलाव की बयार : श्रम राज्य मंत्री

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


       श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि पंचायत चुनावों में युवा अभ्यर्थियों एवं महिला सरपंचों का बड़ी संख्या में चुनकर आना दर्शाता है कि समाज अब परम्परागत जड़ता से आगे निकलकर युवकों और महिलाओं को सशक्त कर रहा है। 

 

जूली बुधवार को  अलवर जिले के  भण्डोडी  क्षेत्र में गोपीसिद्ध के बास में आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हाल ही के चुनावों में नारी शक्ति ने हर पंचायत समिति में भारी संख्या में मतदान कर समाज में नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। इसका कारण उन्होंने बताया कि बालिका शिक्षा से समाज में  अभूतपूर्व परिवर्तन आ रहे हैं।

 


 

बालिकाएं स्वयं शिक्षित होकर अपने माता-पिता को भी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सलाह दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इसलिए ही बालिका शिक्षा को बढाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 

 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने श्रम राज्य मंत्री का साफा एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इसके पश्चात मंत्री जूली ग्राम बालेटा, कलसाड़ा एवं बन्दीपुरा में भी स्वागत समारोह में शामिल हुए।