गुरुवार, 9 जनवरी 2020

बजट 2020-21 के लिए माईजीओवी पर सुझाव आमंत्रित...

संवाददाता : शिमला हिमाचल


      वित्त वर्ष 2020-21 के लिए राज्य बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि बजट को और अधिक लोक केन्द्रित बनाने के उद्देश्य से बजट में समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता तथा विचारों का समावेश आवश्यक है।

 


 

उन्होंने कहा कि सरकार ने आम जनता, उद्योगों, व्यापारिक तथा कृषक संगठनों से बजट के लिए 5 जनवरी, 2020 तक सुझाव आमंत्रित किए थे। मुख्यमंत्री ने 6 जनवरी को माईजीओवी (MyGov) पोर्टल का शुभारम्भ किया और उसके उपरान्त निर्णय लिया गया कि बजट के लिए सुझाव 17 जनवरी, 2020 तक लिए जाएंगे।

 

प्रवक्ता ने कहा कि बजट के लिए सुझाव 17 जनवरी तक माईजीओवी पोर्टल पर भेजे जा सकते हैं।