शनिवार, 11 जनवरी 2020

बिजनौर में आदमखोर हुए गुलदार पकड़ने के लिए लखनऊ से पहुंची वन विभाग की टीम...

संवाददाता : बिजनौर उत्तर प्रदेश 


      नरभक्षी गुलदार वन विभाग के लिए समस्या का सबब बनता जा रहा है। पिछले डेढ़ माह में गुलदार जहां छह लोगों को मार चुका है, वहीं कई लोगों को घायल भी कर चुका है। वन विभाग की क्षेत्रीय टीम अभी तक गुलदार को पकड़ने में विफल रही है। इसके चलते लखनऊ की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए डेरा डाल दिया है।



कहना गलत नहीं होगा कि टीम अभी तक गुलदार को कैमरे में कैद करने के सिवा कुछ नहीं कर पाई है, जबकि नजीबाबाद में एक बच्चे को मारने के बाद ग्रामीणों ने नरभक्षी गुलदार को घेरकर मौत के घाट उतार दिया था। हालांकि अब ग्रामीणों के सिर पर भी गुलदार की हत्या के मुकदमे की तलवार लटक रही है।दूसरी ओर गुलदार को पकड़ने के लिए लखनऊ की टीम ने बिजनौर में डेरा डाल दिया है। डाला डेरा। लखनऊ से मुख्य वन संरक्षक सुनील पांडेय भी पंहुचे हैं।


विभागीय सूत्रों ने बताया कि नरभक्षी गुलदार को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे व हाथी की सहायता ली जाएगी। लखनऊ, मुरादाबाद, बिजनौर की टीमें गुलदार की लोकेशन पता करने में जुट गए हैं।उधर, डीएम ने भी किया मोहंडिया का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जल्द ही गुलदार पकड़ लिए जाएंगे। साथ ही ग्रामीणों को भी बचाव के दिशा निर्देश दिए।