रविवार, 12 जनवरी 2020

चायनीज मांझे की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने चलाया सघन अभियान,100 से अधिक दुकानों की जांच...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम के निर्देश पर जिला प्रशासन के करीब दो दर्जन अधिकारियों ने शनिवार को जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में चाइनीज मांझे एवं खतरनाक धातु, लोहा चूर्ण आदि से बने मांझे की जब्ती एवं रोकथाम के लिए सघन अभियान चलाकर शहर के 100 से भी अधिक पतंग विक्रेताओं की दुकानों और स्टॉक की जांच की। 

 

जिला कलक्टर ने बताया कि शनिवार को अपराह्न 3 बजे से 6 बजे तक की गई सघन जांच के परिणाम आशानुरूप रहे और शहर मेंं किसी दुकान पर चाइनीज मांझे की बिक्री एवं स्टॉक नहीं पाया गया। उन्होंने बताया कि यह परिणाम शहर में पिछले एक महीने से चायनीज मांझे की रोकथाम के लिए किए जा रहे जिला प्रशासन की प्रयासों के अनुरूप ही था। जयपुर पतंग विक्रेता संघ ने भी चाइनीज मांझे के व्यापार पर प्रतिबन्ध लगाया है एवं विद्यालयों में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की समझाइश एवं पुलिस-प्रशासन द्वारा जांच की कार्यवाही की जा रही है। 

 


 

डॉ.जोगाराम ने बताया कि मकर संक्रान्ति के अवसर को देखते हुए चाइनीज एवं खतरनाक मांझे की पूर्ण रोकथाम के लिए शनिवार को चलाए गए सघन अभियान में अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय राजेन्द्र सिंह कविया, चतुर्थ अशोक कुमार, पूर्व राजीव पाण्डे, उत्तर बीरबल सिंह, दक्षिण शंकरलाल सैनी समेत सभी उपखण्ड अधिकारी, सहायक कलक्टर, डीआईजी स्टाम्प्स, सभी तहसीदारों को शामिल करते हुए 22 दलों का गठन किया गया। इन्हें अपराह्न 3 बजे से सायं 6 बजे तक चाईनीज मांझे के सम्भावित बिक्री स्थलों, दुुकानों का आवंटित क्षेत्रवार औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे।

 

निर्देशानुसार सभी निरीक्षणकर्ता अधिकारियों ने अपने आवंटित क्षेत्र में चाइनीज मांझे की दुकानों, स्थलाें पर अपनी पहचान को गुप्त बनाये रखते हुये, बोगस ग्राहक बनकर कार्यवाही की। सभी अधिकारियों को न्यूनतम पांच बिक्री स्थलों का औचक निरीक्षण करने को कहा गया था। कई अधिकारियों ने निर्धारित से दोगुने स्थलो,ं दुकानों का निरीक्षण किया।  


जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के अन्य उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को भी उनके अपने-अपने क्षेत्र में चाईनीज मांझे के सम्बन्ध में औचक निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं।  

 

किसने कहां किया निरीक्षण

क्रसं निरीक्षण कर्ता अधिकारी का नाम एवं पद निरीक्षण क्षेत्र  

1 श्री राजेन्द्र सिंह कविया, अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय अजमेरी गेट क्षेत्र

2 श्री अशोक कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर, चतुर्थ खातीपुरा, वैशाली क्षेत्र

3 श्री शंकर लाल सैनी, अतिरिक्त जिला कलक्टर, शहर दक्षिण झोटवाडा क्षेत्र

4 श्री राजीव पाण्डेय, अतिरिक्त जिला कलक्टर, शहर पूर्व गुर्जर की थडी, गोपालपुरा बाईपास

5 श्री बीरबल सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर, शहर उत्तर  किशनपोल बाजार

6 श्री जगत राजेश्वर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट दक्षिण रामगंज एवं हवामहल क्षेत्र

7 श्री प्रवीण अग्रवाल, सहायक कलक्टर प्रथम, जयपुर मालवीय नगर

8 श्री विष्णु गोयल, सहायक कलक्टर, द्वितीय, जयपुर अशोक नगर, महेश नगर, बरकत नगर एवं लालकोठी क्षेत्र

9 श्री नीरज मीणा, सहायक कलक्टर, बस्सी ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर , घाटगेट  

10 सुश्री जूही भार्गव, सहायक कलक्टर आमेर माणक चौक

11 श्रीमती दीपाली भागोतिया, सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, सोढाला, अजमेर रोड

123 श्री रामवतार गुर्जर, डी.आई.जी. स्टाम्पस द्वितीय, जयपुर हल्दियों का रास्ता, जौहरी बाजार

13 श्री युगान्तर शर्मा, उपखण्ड मजिस्ट्रेट, जयपुर आदर्श नगर, मोतीडूंगरी क्षेत्र

145 श्री लक्ष्मीकान्त कटारा, उपखण्ड अधिकारी आमेर जोरावर सिंह गेट

15 श्री घनश्याम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी सांगानेर सांगानेर क्षेत्र

16 श्री भगवत सिंह देवल, डी.आई.जी. स्टाम्प तृतीय, जयपुर हाण्डीपुरा एवं ईदगाह क्षेत्र

17 श्री अजीत बुन्देला, तहसीलदार, जयपुर गांधी नगर, बजाज नगर, टोंक रोड

18 श्री जगदीश हाशिया, तहसीलदार आमेर आमेर क्षेत्र

19 श्रीमती खुशबू शर्मा, तहसीलदार सांगानेर मानसरोवर क्षेत्र

20 श्रीमती निरू सिंह नायब तहसीलदार, सांगानेर प्रताप नगर, जगतपुरा

21 श्री संदीप बेरड, नायब तहसीलदार, बगरू बगरू एवं भांकरोटा क्षेत्र

22 श्री राम सिंह, नायब तहसीलदार जयपुर चांदपोल क्षेत्र