शनिवार, 11 जनवरी 2020

छपाक फि़ल्म की विशेष स्क्रीनिंग 11 जनवरी को आईनौक्स ढिल्लों प्लाज़ा में होगी...

संवाददाता : चंडीगढ़ पंजाब 


      पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी के नेतृत्व अधीन ढिल्लों प्लाज़ा, ज़ीरकपुर के सहयोग से महिला सशक्तीकरण के लिए एक विलक्षण पहलकदमी की शुरुआत की गई है।

 


 

इस संबंधी जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि विभाग द्वारा तेज़ाब के हमलों की पीडि़त महिलाओं के लिए छपाक फि़ल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग 11 जनवरी, 2020 को प्रात:काल 11:30 बजे आईनौक्स ढिल्लों प्लाज़ा में करवाई जायेगी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि स्क्रीनिंग का मुख्य मंतव्य महिलाओं के लिए सुरक्षित सार्वजनिक स्थानों को यकीनी बनाने के अलावा इस सम्बन्धी लोगों को जागरूक करना है।

 

प्रवक्ता ने आगे बताया कि विभाग द्वारा तेज़ाब के हमलों की पीडि़त महिलाओं के लिए 8000 रुपए प्रति महीना वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जा रही है।