रविवार, 12 जनवरी 2020

चिकित्सक अस्पताल में आने वाले मरीजों का संवदेनशीलला से उपचार करें : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


       सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवर लाल मेघवाल ने चिकित्सकों से कहा है कि वे अस्पताल में आने वाले रोगियों का तत्परता एवं संवदेनशीलता से उपचार कर अधिकाधिक चिकित्सकीय राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें।

 

मा. मेघवाल शनिवार को चूरू जिले के सुजानगढ में राजकीय सुजानमल बगड़िया अस्पताल में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सक का मुख्य ध्येय होना चाहिए कि अस्पताल में आने वाले रोगियों का सक्रियता एवं संवदेनशीलता से उपचार कर बेहत्तर परिणाम देना। उन्होंने अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर भरपूर पैसा खर्च कर रही है।

 


 

सामाजिक न्याय मंत्री ने शनिवार को राजकीय सुजानमल बगड़िया अस्पताल का निरीक्षण करते हुए पीएमओ को निर्देशित किया कि वे अस्पताल परिसर में शौचालय की मरम्मत एवं नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था करें। उन्होंने राज्य सरकार एवं भामाशाह के सहयोग से अस्पताल में आवश्यक चिकिसकीय उपकरण मुहैया करवाने का आश्वासन देते हुए कहा कि अस्पताल में दवा पर्ची एवं अन्य कार्य के लिए कम्प्यूटर ऑपरेटर की सेवा ली जाए। 

 

मा. मेघवाल ने बच्चा वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, पर्ची काउन्टर, प्रसूति कक्ष, इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे वार्डो में बिजली, पानी, आक्सीजन की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि कोटा जैसे घटना घटित न हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चों में होने वाले संभावित रोगों के उपचार के लिए अधिक संवदेनशीलता बरतें। उन्होंने वार्डो में भर्ती मरीजों की कुशलक्षेप पूछते हुए उपलब्ध चिकित्सकीय सेवा की जानकारी प्राप्त की।

 

इस अवसर पर रिलिफ सोसायटी के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।