मंगलवार, 7 जनवरी 2020

गाँधी जी के विचारों के साथ उनके सिद्धांतों पर चलें : मुख्यमंत्री

संवाददाता : भोपाल मध्यप्रदेश


      छिंदवाड़ा में 99 वर्ष पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी द्वारा असहयोग आंदोलन के सिलसिले में की गई ऐतिहासिक यात्रा के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री  कमल नाथ की उपस्थिति में 25 हजार स्कूली बच्चों ने उनका प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' गाकर एक नया इतिहास रचा। गाँधी प्रवास शताब्दी समारोह में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गाँधी जी का यह भजन गायन कर बच्चों ने विश्व रिकॉर्ड बनाया है। गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के साउथ एशिया हेड श्री आलोक कुमार ने मुख्यमंत्री को इस रिकॉर्ड का प्रमाण-पत्र प्रदान किया।


मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बच्चों से कहा कि भारत की विभिन्नता में एकता की ताकत के साथ अगर हमारे सामाजिक और पारिवारिक मूल्य सुरक्षित नहीं होंगे, तो भारत का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। मुख्यमंत्री ने बच्चों को सावधान‍करते हुए कहा कि वे बाँटने की नहीं जोड़ने की संस्कृति को अपनाएं। सच्चाई का साथ दें और उसे पहचानें। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें गाँधी जी के विचारों को अपनाना होगा। गाँधी जी के सिद्धांतों पर चलकर अपने देश की एकता और अखण्डता को मजबूत बनाना होगा। 



समारोह में मुख्यमंत्री कमल नाथ, मंच पर उपस्थित मंत्रीगण, सांसद नकुल नाथ सहित 25 हजार बच्चों ने महात्मा गाँधी के प्रिय भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिए' का एक साथ गायन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर गाँधी जी के जीवन पर केन्द्रित विभिन्न शालाओं में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में शामिल 40 उत्कृष्ट बच्चों को शाल और प्रशस्ति-पत्र वितरित कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में एक लाख बच्चों ने भाग लिया था। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा के छात्र तनय सोनी और पी.जी. कॉलेज छिंदवाड़ा की छात्रा कुमारी तुबा हयात खान ने गाँधी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर व्याख्यान दिया।


मुख्यमंत्री ने महात्मा गाँधी की जीवन-यात्रा एवं छिंदवाड़ा प्रवास से संबंधित छाया-चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।  गाँधी जी के 150वें जन्म वर्ष के अवसर पर उनके विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदेश सहित 11 देशों में निकाली गयी जय जगत यात्रा के सदस्य स्पेनिश पदयात्री डॉ. हैरियर नियोन ने भारत में विभिन्नता में एकता की संस्कृति पर केन्द्रित स्वरचित गीत 'जय जगत, जय जगत पुकारे जा' प्रस्तुत किया। पद्मश्री कवि डॉ. सुनील जोगी ने महात्मा गाँधी पर रचित गीतों का गायन किया। इस मौके पर महात्मा गाँधी के छिंदवाड़ा प्रवास और छिंदवाड़ा के विकास से संबंधित लघुचित्र का प्रदर्शन किया गया।


समारोह में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे, आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जिले के विधायक, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।