मंगलवार, 7 जनवरी 2020

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 36 नए पदों को प्राधानाचार्य के पद पर अपग्रेड करने के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की...

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने मेवात जिले के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, बिसरू, जिला नूंह हेतु अधिक स्वीकृत हुए पदों को स्तनोन्नत किए तीन विद्यालयों में समायोजित करने तथा स्तरोन्नत किए गए दो विद्यालयों (एक राजकीय उच्च विद्यालय तथा एक राजकीय माध्यममिक विद्यालय) के लिए विभिन्न श्रेणी के कुल 36 नए पदों को सृजित करने तथा हैड मास्टर के एक पद को प्राधानाचार्य के पद पर अपग्रेड करने के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है।



इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिन पदों को सृजित करने तथा अपग्रेड करने की स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा दी गई है उनमें हैडमास्टर से अपग्रेड प्राधानाचार्य का एक पद तथा नए सृजित पदों में प्राधानाचार्य का एक पद, पीजीटी के 24 पद, सहायक अध्यापक (कम्प्यूटर साइंस) के दो पद, क्लर्क का एक पद, सीनियर लैब अडेंटेंड के 6 पद पद और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के दो पद शामिल है। इस प्रकार से मुख्यमंत्री ने कुल 37 पदों की स्वीकृति प्रदान की है।