सोमवार, 13 जनवरी 2020

कैथल के महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम से रन फॉर यूथ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगी...

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा 12 जनवरी को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सुबह 7:30 बजे कैथल के महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम से रन फॉर यूथ मैराथन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगी, जो शहर के विभिन्न हिस्सो से गुजरते हुए वापिस स्टेडियम परिसर में सम्पन्न होगी। इस मैराथन में सभी युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा लें तथा इसे भव्य आयोजन बनाएं।



एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह मैराथन स्टेडियम परिसर से शुरू होकर पेहवा चौक, छोटूराम चौक, आरकेएसडी कॉलेज होते हुए वापिस छोटूराम चौक, पेहवा चौक के बाद स्टेडियम परिसर में सम्पन्न होगी। इस मैराथन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा भी इस मैराथन में भाग लिया जाएगा।  


उन्होंने बताया कि कैथल में इस मैराथन में भाग लेने वाले युवा और अन्य प्रतिभागी सुबह 10:30 बजे लघु सचिवालय स्थित सभागार से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से रेवाड़ी में संपर्क करेंगे जहां वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं से सीधा संवाद करेंगे तथा स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत करवाएंगे।