संवाददाता : जयपुर राजस्थान
कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री, डॉ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को जवाहर कला केंद्र में दो एग्जीबिशन- ‘तिजी फेस्टिवल - ड्राइविंग आउट डीमन्स‘ एवं ‘पंचतंत्र‘ का उद्घाटन किया। ये एग्जीबिशन जेकेके ने इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर द आट्र्स के सहयोग से लगाई है।
इनमें हकु शाह की पेंटिंग एवं कलमकारी कार्य के साथ-साथ तिजी फेस्टिवल के फोटोग्राफ एवं मास्क प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता एवं अतिरिक्त महानिदेशक फुरकान खान भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर, कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि तिजी एक्जीबिशन में नेपाली संस्कृति पर आधारित कलाकृतियों में बौद्ध संस्कृति एवं लामा जनजीवन को दर्शाया गया है। सांस्कृतिक दृष्टि से हम लोग एक दूसरे के बेहद करीब है। मुखौटों की संस्कृति हमारे देश में भी है, बौद्ध दर्शन में भी है और दक्षिण भारत के नृत्यों में भी देखने को मिलती है।
इन प्रदर्शनी को देख कर हमारी नई पीढ़ी प्रेरणा लेगी। इसी तरह, ‘पंचतंत्र‘ पर आधारित प्रदर्शनी अपने आप में अनूठी है। प्रत्येक कलाकृति एक अलग कहानी कह रही है। इस प्रदर्शनी में पंचतंत्र की कहानियों को कलात्मक रूप से चित्रित किया गया है, जिससे यह बच्चों के लिए दर्शनीय और प्रेरणादायी है।