शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

नगर निकाय के उप चुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित 4 जिलों के 30 वार्डों मे होगा उपचुनाव...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      राज्य निर्वाचन अयोग ने फरवरी, 2020 में 4 जिलों की 2 नगर परिषदों तथा 3 नगरपालिकाओं के 30 वार्डों में उप चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है।

 


 

कार्यक्रम के अनुसार श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर नगरपालिका, झालावाड़ की पिड़ावा नगरपालिका एवं झालावाड़ नगर परिषद, नागौर जिले की नागौर नगर परिषद एवं सीकर की रींगस नगर पालिका के रिक्त 30 वार्डों के लिए लोक सूचना 1 फरवरी, 2020 को जारी होगी।

 

इन वार्डों में उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी तथा नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 फरवरी को होगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 7 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक है। चुनाव चिन्हों का आवंटन 8 फरवरी को होगा।

 

आवश्यक होने पर मतदान 16 फरवरी को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक होगा। उपचुनाव की मतगणना 19 फरवरी को प्रातः 8 बजे से होगी।

 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सम्बन्धित नगरनिकायाें में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिन्ता लागू हो गई हैं, जो चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।