गुरुवार, 30 जनवरी 2020

पंचायत आम चुनाव 2020-तृतीय चरण तीसरे चरण में शांतिपूर्ण मतदान, मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      पंचायत आम चुनाव 2020 के तीसरे चरण में बुधवार को जयपुर जिले में विराटनगर पंचायत समिति की 32, झोटवाड़ा की 19 तथा पावटा की 32 ग्राम पंचायतों में मतदाताओं ने पंच एवं सरपंच पद के लिए मतदान किया। दिनभर मतदाताओं में मतदान के लिए उत्साह नजर आया। तीनों पंचायत समितियों की सभी 83 ग्राम पंचायतों में मतदान शांतिपूर्ण रहा। 

 


 

जिला कलक्टे्रट स्थित कन्ट्रोल रूम के रीयल टाइम आंकड़ों के अनुसार झोटवाड़ा पंचायत समिति में प्रातः 8 से 10 बजे तक 18.42 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 38.12 प्रतिशत, 3 बजे तक 65.15 प्रतिशत एवं सायं 5 बजे तक 81.20 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

 

पावटा पंचायत समिति में प्रातः 8 से 10 बजे तक 16.84 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 36.57 प्रतिशत, 3 बजे तक 65.58 प्रतिशत एवं सायं 5 बजे तक 80.14 प्रतिशत मतदान हुआ। 

 

विराट नगर पंचायत समिति में प्रातः 8 से 10 बजे तक 13.66 प्रतिशत, दोपहर 12 बजे तक 33.12 प्रतिशत, 3 बजे तक 61.78 प्रतिशत एवं शाम 5 बजे तक 79.59 प्रतिशत मतदान हो चुका था।