बुधवार, 8 जनवरी 2020

पंचायत आम चुनाव ः 2020,प्रथम चरण नाम निर्देशन प्रक्रिया के लिए दल ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पहुंचे...

 संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बताया कि पंचायत आम चुनाव 2020 के प्रथम चरण के अन्तर्गत जयपुर जिले की आमेर पंचायत समिति की 25, जालसू पंचायत समिति की 34 एवं मौजमाबाद पंचायत समिति की 21 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए 80 दल मंगलवार को अपने गंतव्यों पर पहुंच गए।

 

हर दल में एक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर शामिल है। रवानगी से पूर्व सभी दलों ने पर्याप्त संख्या में नाम निर्देशन पत्र, अन्य सभी आवश्यक प्रपत्र एवं सामग्री, अपडेटेड मतदाता सूची आदि रवानगी स्थल से प्राप्त कीं। 

 


 

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायत समितिवार इन सभी दलों का व्हाट्सअप गु्रप बना दिया गया है। इसपर ये सभी अपने प्रभारी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी से सम्पर्क में रहेंगे एवं कोई भी समस्या, स्थिति होने पर इस पर निर्देश प्राप्त करेंगे। सम्बन्धित ग्राम पंचायत में सरपंचों एवं वार्ड पंचों के नाम निर्देशन आवेदन पत्र बुधवार को प्रातः 10.30 से सायं 4.30 बजे तक इस दल के रिटर्निंग अधिकारी को पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

 

भरे गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा अगले दिवस, 9 जनवरी, गुरूवार को प्रातः 10.30 बजे से की जाएगी। अभ्यर्थी गुरूवार को ही अपराह्न 3 बजे तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी का समय समाप्त होने के तुरन्त बाद गुरूवार को ही चुनाव प्रतीकों का आवंटन कर दिया जाएगा एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियाें की सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।