रविवार, 5 जनवरी 2020

रेड क्रास की तरफ से ज़रूरतमंदों को 3 लाख की मुफ्त दवाएँ उप्लब्ध : जालन्धर डिप्टी कमिशनर

संवाददाता : चंडीगढ़ पंजाब 


      चेयरमैन रेड क्रास सोसायटी -कम -डिप्टी कमिशनर जालंधर ने ज़िला रेड क्रास सोसायटी की कार्यकारी समिति की मीटिंग की अध्यक्षता करते बताया कि इस वित्तीय साल दौरान सोसायटी को 84.53 लाख रुपए की आमदन हुई जिस में से 73.90 लाख रुपए ख़र्च किये गए। उन्होने बताया कि इस वित्तीय साल दौरान 2,81,415 रुपए की दवाइयो के इलावा जरूरतमंद और ग़रीब लोगों को 37,390 रुपए का राशन उप्लब्द करवाया गया। उन्होने बताया कि इसी तरह 1,71,453 रुपए सिलाई मशीनों,ट्राई साइकिल और व्हील चेयर आदि उप्लब्ध करवाने पर खर्च किए गए।



इस अवसर पर  डिप्टी कमिशनर ने ज़िला रेड क्रास सोसायटी में नये मैंबर शामिल करने के लिए विशेष मुहिम चलाने की भी सहमति दी गई। उन्होने कहा कि इस से जहाँ रेड क्रास सोसायटी ओर मज़बूत होगी वही अधिक से अधिक लोगों का लोक कल्याण के कामों में शामिल किया जा सकेगा।


डिप्टी कमिशनर ने कार्यकारी समिति को कहा कि सोसायटी के पास उपलब्ध साधनों की अधिक से अधिक प्रयोग को यकीनी बनाया जाये। इस अवसर पर सभी सरकारी और निजी स्कूलों,कालेजों और अन्य शैक्षिक संस्थाओं में प्राथमिक सहायता और होम नरसिंग प्रशिक्षण को ओर बढ़ाने का भी फ़ैसला लिया गया।


इस अवसर पर अतिरीक्त डिप्टी कमिशनर जसबीर सिंह, उप मंडल मैजिस्ट्रेट विनीत कुमार, सहायक कमिशनर शायरी मल्होत्रा, सचिव रेड क्रास परमजीत सिंह और ओर भी उपस्थित थे।