गुरुवार, 2 जनवरी 2020

समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने मुख्यमंत्री को नववर्ष की दी बधाई...

संवाददाता : शिमला हिमाचल


      मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को नववर्ष के सुअवसर पर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केन्द्रीय मंत्रियों, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विभिन्न राज्यों के मंत्रियों, प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्यों, विधानसभा सदस्यों, वरिष्ठ अधिकारियों, विभागाध्यक्षों, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्षों व उपाध्यक्षों, नगर निगम शिमला के महापौर और उप-महापौर ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।

 

जय राम ठाकुर ने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की और उन्हें नव वर्ष की बधाई दी।

 


 

समाज के हर वर्ग के लोगों ने प्रातः मुख्यमंत्री के सरकारी आवास ओकओवर तथा उनके कार्यालय पहंुचकर उन्हें नव वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्हें दूरभाष के माध्यम से भी बधाई संदेश प्राप्त हुए हैं।

 

जय राम ठाकुर ने शुभकामनाओं के लिए सभी लोगों, विशेषकर हिमाचल प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया जिनके अपार समर्थन से यह प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में देशभर में एक आदर्श राज्य बनने की ओर अग्रसर है।

 

मुख्यमंत्री ने फस्र्ट वरडिक्ट मीडिया-सोलन द्वारा तैयार पोस्टर्स 'हिमाचल सेज़ नो टू ड्रग्स' का विमोचन भी किया। इस अवसर पर पत्रकार मदन हिमाचली, अजय कौशिक और गगन शर्मा भी उपस्थित थे।