शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

श्रम राज्य मंत्री ने चिकित्सालयों का किया औचक निरीक्षण...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा है कि राज्य सरकार श्रमिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण एवं उनको सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के तहत संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं उनके परिवारों को अधिक से अधिक से लाभान्वित करवाने का प्रयास किया जा रहा है। 

 

श्रम राज्य मंत्री ने गुरूवार को अजमेर रोड स्थित राज्य बीमा निगम मॉडल अस्पताल (ईएसआईसी) सहित कर्मचारी राज्य बीमा डिस्पेन्सरी नं. 4 एवं 8 के औचक निरीक्षण के बाद यह बात कही। उन्होंने मॉडल अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, प्रयोगशाला, रेडियोलॉजी विंग एवं दवाइयों के काउन्टरों का निरीक्षण किया। उन्होंने दवा काउन्टरों पर दवा लेते मरीजों एवं वार्डो में भर्ती श्रमिक रोगियों से बातचीत कर चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। तथा अस्पताल अधीक्षक से प्रतिदिन ओ.पी.डी के बारे में भी जानकारी ली। 

 


 

उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्रयोगशाला में ब्लड सेम्पल देने वाले श्रमिक रोगियों की संख्या अधिक होने के कारण एक अतिरिक्त काउंटर लगाये जाने के लिए अस्पताल अधीक्षक को निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम मॉडल अस्पताल, राज्य बीमा डिस्पेन्सरी नं. 4 एवं 8 के चिकित्सालय भवन के वार्डो की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होेंने अस्पताल में आने वाले रोगियों की हर सम्भव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश देने के साथ ही तीनों ही चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार की दवाईया हर समय अस्पताल में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

 

श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स राज्य मंत्री ने अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान विभिन्न वार्डो में जाकर भर्ती किए हुए रोगियों से भी बातचीत कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली।

 

इस दौरान उन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम मॉडल अस्पताल में अशोक के पौधे का वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर  तीन चिकित्सालयों के चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।