शुक्रवार, 10 जनवरी 2020

सूचना का अधिकार पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      जयपुर विकास प्राधिकरण के मंथन सभागार में गुरूवार को जेडीए के राज्य लोक सूचना अधिकारियों के आमुखीकरण के लिए मंथन सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के प्रथम दिन अधिकारियों ने सूचना के अधिकार अधिनियम से संबंधित विभिन्न नियमों की जानकारी प्राप्त की।

 

एच.सी.एम.रीपा एवं सूचना आयोग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्याशाला में जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त टी. रविकांत ने उपस्थित सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सूचना के अधिकार के तहत आम नागरिकों द्वारा चाही गई सूचनाएं समय पर उपलब्ध करवाये एवं सूचना के अधिकार के लंबित सभी प्रकरणों का निस्तारण किया जाए।

 


 

इस अवसर पर रविकांत ने कहा कि सूचना के अधिकार अधिनियम की संपूर्ण जानकारी का सदुपयोग करते हुए आम नागरिकों द्वारा चाही गई सूचना का उचित जवाब दिया जाए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाते हुए उनके द्वारा चाही गई सूचनाएं उपलब्ध करवाएं।

 

कार्यशाला में जयबाला सरदाना कॉर्डिनेटर, एडवोकेट श्री संतोष जैमन एवं श्री पारस जैन एवं उदय सिंह पालावत ने सूचना के अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुए अधिकारियों के प्रश्नों के जवाब दिए। 

 

कार्यशाला में प्रशिक्षण हेतु जेडीए के सभी राज्य लोक सूचना अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर  निदेशक (विधि), अतिरिक्त आयुक्त (भूमि एवं पीआरएन) सहित सभी उपायुक्त एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।