गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

192 सम्पत्तियां, मिला 27 करोड़ रूपये का राजस्व राज्य के विभिन्न शहरों में हर दिन होगी सम्पत्तियों की नीलामी...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि मण्डल की स्वर्ण जयंती उपहार योजना का खरीददारों में क्रेज बरकरार है और लोग मण्डल की सम्पत्तियों को खरीदने के लिये बढ-चढकर बुधवार नीलामी उत्सव में भाग ले रहे है। इस बुधवार नीलामी उत्सव में प्रदेश में 192 सम्पत्तियाें का विक्रय हुआ, जिससे 27 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। 

 

मंडल की इस योजना के तहत प्रदेश में 37 खरीददारों का नाम लॉटरी के माध्यम से होंडा एक्टिवा स्कूटर के सौभाग्यशाली विजेताओं के रूप में घोषित किया गया। योजना के तहत सभी खरीददारों को निश्चित उपहार के रूप में मिक्सर ग्राइंडर उपहार प्रदान किया जाएगा।   

 


 

इस बुधवार को स्वर्ण जयंती उपहार योजना के तहत जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 119 सम्पत्तियां बिकीं, जिससे 19 करोड़ रूपये का राजस्व मिला, जोधपुर वृत्त प्रथम एवं द्वितीय में 8 सम्पत्तियां बिकी, जिससे 1 करोड़ रूपये का राजस्व मिला, बीकानेर वृत्त में 10 सम्पत्तियां बिकी, जिससे 1 करोड़ 2 लाख रूपये का राजस्व मिला, कोटा वृत्त में 6 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 95 लाख रूपये का राजस्व मिला, उदयपुर वृत्त में 25 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मंडल को 2 करोड़ 50 लाख रूपये का राजस्व मिला और अलवर वृत्त में 24 सम्पत्तियां बिकी, जिससे 2 करोड 35 लाख रूपये का राजस्व मिला। 

 

स्वर्ण जयंती उपहार योजना के तहत अजमेर खण्ड के किशनगढ में 47 आवास बिके, जिससे मण्डल को 4 करोड़ 10 लाख रूपये का राजस्व मिला। इसके साथ ही 10 खरीददारों का नाम होण्डा एक्टिवा स्कूटर के विजेता के रूप में घोषित किया गया।

अरोड़ा ने बताया कि स्वर्ण जयंती उपहार योजना के तहत आगामी सप्ताह में प्रतिदिन राज्य के विभिन्न शहरों में सम्पत्तियों की नीलामी होगी। उन्होंने बताया कि 13 व 14 फरवरी को आवासीय और वाणिज्यिक प्रीमियम सम्पत्तियों की नीलामी होगी, उसके बाद 17 व 18 फरवरी को जयपुर में आरएचबी आतिश मार्केट में शॉरूम के लिये भूखण्डों की नीलामी व 19 फरवरी, 2020 को बुधवार नीलामी उत्सव आयोजित किया जायेगा।

 

उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि स्वर्ण जयंती उपहार योजना के तहत अंतिम बुधवार नीलामी उत्सव दिनांक 19 फरवरी, 2020 को आयोजित किया जायेगा, अतः इस योजना में भाग लेकर अपने घर के सपने को साकार करने के साथ उपहार पाने के इस अवसर का लाभ उठाये।

 

ये है स्वर्ण जयंती उपहार योजना

 

श्री अरोड़ा ने बताया कि स्वर्ण जयंती उपहार योजना 22 जनवरी, 2020 को शुरू की गई है जो कि 19 फरवरी, 2020 तक चलेगी। योजना अवधि में बुधवार नीलामी उत्सव, ओपन काउंटर सेल, खुली नीलामी में आवास या सम्पत्ति खरीदने वाले के्रतागण पात्र होंगे। आयुक्त ने बताया कि स्कूटर की लॉटरी बुधवार नीलामी उत्सव के दिन सम्बंधित मंडल कार्यालय में निकाली जाएगी तथा इसके साथ ही बम्पर लॉटरी कम्प्यूटराईज्ड रेण्डम पद्धति से दिनांक 21 फरवरी, 2020 को सांय 4 बजे राजस्थान आवासन मंडल मुख्यालय पर निकाली जाएगी।