रविवार, 23 फ़रवरी 2020

डॉ. गर्ग नेमहाशिवरात्रि के जनसुनवाई कर आमजन के परिवादों का मौके पर दिये निस्तारण के निर्देश...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


       तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने शिवरात्रि महोत्सव के अवसर पर जिले के आमजन की सुख शांति, अमन-चैन ,भाईचारा एवं आपसी सौहार्द कायम रखने के लिये भगवान शिव पर अभिषेक कर कामना की। 

 


 

तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. गर्ग शनिवार को शिवसेवक समिति की ओर से गंगा मंदिर पर आयोजित शिवमहाअभिषेक कार्यक्रम में अभिषेक करने के पश्चात महाशिव कलश यात्रा को रवाना किया। इसके पश्चात डॉ. गर्ग ने रणजीत नगर स्थित अपने कार्यालय पर आये परिवादियों की परिवेदनाओं की गहनता से सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये तथा राज्य स्तर पर निस्तारित होने वाली परिवेदनाओं का निस्तारण कराने का परिवादियों को भरोसा दिलाया ।

 

जनसुनवाई के दौरान सिख समुदाय के प्रतिनिधि मण्डल ने ज्ञापन देकर सिख युवाओं के अल्पसंख्यक श्रेणी के प्रमाण पत्र बनवाये जाने की मांग की तथा बुध की हाट स्थित मीट विक्रेताओं ने मीट मार्केट के लिये अलग से स्थान चिन्हित करवाने की प्रार्थना की जिस पर मंत्री द्वारा शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके पश्चात तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. गर्ग भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के गॉव खैमरा कला निवासी मृतका प्रेमवती , ग्राम पीपला निवासी मृतका शांति अग्रवाल एवं ग्राम नौगाया निवासी मृतका अंगूरी देवी के आवास पर पहुॅचकर शोक संतप्त परिवारीजनों को ढांढस बंधाया।

 

इसी दौरान खैमरा कला के ग्रामीणों द्वारा खैमरा कला से समस्तपुर की क्षतिग्रस्त सडक की मरम्मत कराये जाने की मांग पर डॉ. गर्ग ने शीघ्र मोर्रम्म डलवाने के निर्देश विकास अधिकारी सेवर को दिये तथा खैमरा कला सडक के पुल की हालत खस्ता होने के बारे में ग्रामीणों द्वारा बताने पर उपखण्ड अधिकारी भरतपुर को निर्देश दिये कि वे जल संसाधन विभाग को पत्र भिजवाकर प्रस्ताव तैयार करायें।

 

उन्होंने पंचेश्वर मंदिर पर विद्युत एवं पेयजल की समस्या के निदान के लिये विकास अधिकारी सेवर को सौर उर्जा प्लांट व सोलर पम्प के प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिये तथा गॉव के उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण के अधूरे कार्य को पूर्ण कराने के लिये बजट स्वीकृत कराने के लिये मुख्य चिकित्सा एवं 

स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये। 

 

डॉ. गर्ग ने ग्राम पीपला के राजीव गॉधी सेवा केन्द्र पर जनसुनवाई करते हुये ग्रामवासियों की परिवेदनाओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामवासियों की खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोडे जाने एवं शौचालयों की अनुदान राशि न मिलने की शिकायत पर परिवादियों से कहा कि वे ईमित्र के माध्यम से आवेदन करें जिससे उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जा सके।

 

उन्होंने सचिन पुत्र तुलसीराम ने श्रमिक कार्ड न बनने , खा़द्य सुरक्षा में नाम जुडवाने एवं ईमित्र की अनियमितता के बारे में परिवेदना देने पर मंत्री महोदय ने ईमित्र संचालकों को हिदायत दी कि वे निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क की वसूली न करें अन्यथ उनके विरूद्व कार्यवाही की जायेगी साथ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ईमित्र द्वारा संचालित समस्त सेवाओं के लिये एक समान शुल्क निर्धारित करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कृषकों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही उन्हें सिंचाई के लिये दो ब्लॉकों में दिन में 

विद्युत सप्लाई की जायेगी। 

 

डॉ. गर्ग द्वारा जाटव धर्मशाला का अवलोकन कर निर्माण समिति के पदाधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर तकमीना बनवाने के निर्देश दिये जिससे ग्रामीण भामाशाहों एवं विधायक कोटे के माध्यम से धर्मशाला निर्माण कराया जा सके। मौहल्लेवासियों द्वारा आबादी के उपर से हाईटेंशन विद्युत लाईन को हटवाने की मांग पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को डिमाण्ड नोटिस तैयार करने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान नगर निगम पार्षद सतीश सोगरवाल , उपखण्ड अधिकारी संजय गोयल , विकास अधिकारी सेवर सहित विभिन्न विभागोें के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।