सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में बिजली का लाइन लॉस 2 प्रतिशत कम हुआ...

संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा


      हरियाणा के ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में बिजली का लाइन लॉस 2 प्रतिशत कम हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को अबाध गति से और सस्ती बिजली उपलब्ध करवाना ही प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।



रणजीत सिंह गुरुकुल झज्जर के 104वें वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गुरुकुल झज्जर को 11 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की तथा साथ ही गुरुकुल झज्जर को बिजली सप्लाई के लिए शहरी फीडर से जोडऩे का आश्वासन भी दिया।


उन्होंने कहा कि गुरुकुल की संस्कृति बहुत बड़ी है आज हमारे गुरुकुल छात्रों को वैदिक शिक्षा देकर उन्हें एक सफल और चरित्रवान व्यक्ति बना कर जीवन में आगे बढ़ा रहे हैं।हमारी गुरुकुल में दी गई वैदिक शिक्षा पद्धति का ही परिणाम है की युवा छात्र संस्कार और संस्कृति से जुड़े रहते हैं।


रणजीत सिंह ने कहा कि जेल का कंसेप्ट सबसे पहले यूके में शुरू हुआ। पहले अंग्रेज अपराध करने वाले लोगों को दूरदराज की जेलों में भेज दिया करते थे । उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में ऑस्ट्रेलिया की जेलें पहले स्थान पर है।जेलों में लोगों को सुधार के लिए भेजा जाता है । उन्होंने कहा कि आने वाले 1 वर्ष में हम प्रदेश की जेलों में सुधार लाएंगे। हम प्रयास कर रहे हैं कि संगीन अपराधियों को अलग जेलों में रखें और मामूली अपराध करने वाले लोगों को अलग जेलों में रखें।