सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

महिलाओं का रक्तदान के लिए आगे आना समाज में बदलाव का प्रतीक : श्रम राज्यमंत्री

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि रक्तदान के प्रति सभी वर्गों में चेतना का संचार हुआ है। आज महिलाएं भी आगे बढ़कर रक्तदान कर रही है। 

 


 

श्रम राज्य मंत्री जूली स्वराज उ.मा.विद्यालय में अनन्त गोरक्षनाथ आश्रम ठेकड़ा के द्वारा आयोजित 7वें रक्तदान शिविर के उद्घाटन समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। जब व्यक्ति मौत के मुॅंह में होता है तब किसी के रक्तदान द्वारा उसे प्राण प्रदान किए जाते हैं इसलिए रक्तदान सभी का पुनीत कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि आज समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता को देखते हुए स्वस्थ समाज की कल्पना करना सहज हो गया है। कार्यक्रम संयोजक श्री धारासिंह ने बताया कि इस अवसर पर 71 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जो कि गरीब, निशक्तजनों को समिति द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर श्री नरेन्द्र मीना, श्री मुकेश किराड़ व शिवचरण बडगुर्जर के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 

 

इसके बाद श्रम राज्य मंत्री ने शाहपुरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जहां पर उन्होंने कहा कि बालक देश का भविष्य है उन्हें अच्छा नागरिक बनाने और तनाव मुक्त शिक्षा देने के लिए अब हर शनिवार को सरकारी स्कूलों में बैग फ्री डे होगा। इस दिन पेरेन्टस मीटिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, नैतिक शिक्षा से जुडी गतिविधियां होगी। उन्होंने कहा की सरकार का उद्देश्य है कि संसाधनों के अभाव में एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा की सरकार स्कूली शिक्षा, मिड डे मील, साइकिल, स्कूटी, लैपटॉप, छात्रवृत्ति, गार्गी पुरस्कार के साथ बेटियों को कॉलेज स्तर की शिक्षा निःशुल्क प्रदान कर रही है।