बुधवार, 26 फ़रवरी 2020

मुख्यमंत्री से झारखंड मंत्रालय में अल्पसंख्यक विद्यालयों के फादर और सिस्टर के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की...

संवाददाता : रांची झारखंड


      मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि राज्य के विद्यालयों में बेहतर शिक्षा के लिए शिक्षा व्यवस्था का री-स्ट्रक्चर किया जाएगा। इसके लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी। आज झारखंड मंत्रालय में मुलाकात करने के लिए आए अल्पसंख्यक विद्यालयों के फादर और सिस्टर के प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री ने यह बात कही।



इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने अल्पसंख्यक विद्यालयों को माइनॉरिटी सर्टिफिकेट जारी करने, अल्पसंख्यक विद्यालयों को मान्यता देने और अल्पसंख्यक विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने समेत कई और मांगे रखी। मुख्यमंत्री ने इनकी मांगों पर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया l


इस मौके पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपालजी तिवारी, रांची गिरिडीह जमशेदपुर धनबाद और हजारीबाग जिले के विभिन्न धार्मिक अल्पसंख्यक विद्यालयों के फादर और सिस्टर मौजूद थे