संवाददाता : जयपुर राजस्थान
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में खेली भारतीय टीम में शामिल रहे प्रदेश के 2 खिलाड़ियों रवि विश्नोई और आकाश सिंह ने मुलाकात की।
गहलोत ने दोनों खिलाड़ियाें को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने जोधपुर निवासी रवि विश्नोई के कोच प्रद्युत सिंह चम्पावत और शाहरूख पठान को भी बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री से मिली आरसीए की महिला क्रिकेट टीम सलेक्टर्स गंगोत्री चौहान, मंजूलता शर्मा, वंदना डागा,आस्था माथुर एवं सुल्ताना खान ने स्कूली स्तर पर महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने का आग्रह किया।
इस अवसर पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत, आरसीए के सचिव महेन्द्र शर्मा, संयुक्त सचिव महेन्द्र नाहर, राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष राजीव खन्ना एवं आरसीए के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।