सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

फगवाड़ा के पिरामिड कॉलेज के बाथरूम से संदिग्ध हालत में मिली सिक्योरिटी गार्ड की लाश...

संवाददाता : फगवाड़ा पंजाब 


      पंजाब में नशा इस कदर पैर पसार चुका है  कि आए दिन कोई न कोई युवा नशे की बलि चढ़ा रहा है। ऐसा ही एक मामला फगवाड़ा में सामने आया है। जहां पर एक निजी कॉलेज का सिक्योरिटी गार्ड नशे की भेंट चढ़ गया और उसकी लाश के पास से सरिंज भी बरामद हुई है।



फगवाड़ा के पिरामिड कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात राकेश शर्मा की कॉलेज के बाथरूम में मौत हो गई। उसके पास से एक सिरिंज भी बरामद हुई है। सिविल हॉस्पिटल फगवाड़ा के डॉक्टर कुंदरा के मुताबिक रकेश कुमार को जब हॉस्पिटल लाया गया तो उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि उसके पास से एक सिरिंज भी मिली है। पर अभी तक मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। डॉक्टर कुंद्रा ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।


 थाना सदर के एसएचओ अमरीक सिंह मल्ली ने कहा कि राकेश शर्मा पिरामिड कॉलेज फगवाड़ा में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। जिसकी ड्यूटी शाम 7:00 बजे से लेकर सुबह 7:00 बजे तक थी। आज वह 11:00 बजे के करीब कॉलेज में अपनी पासबुक लेने के लिए आया और बाथरूम गया। जब आधे घंटे बाद भी वह बाहर नहीं आया, तो सिक्योरिटी गार्ड के इंचार्ज ने पीयन की मदद से बाथरूम का दरवाजा खुलवाया।


जहां पर वह बेसुध अवस्था में पढ़ा हुआ था और उसके पास एक सिरिंज भी मिली है। उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमरीक सिंह ने कहा कि अभी तक मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं है और रकेश के परिजनों को बुलाया गया है। जिन के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


       हालांकि पंजाब सरकार नशे के खिलाफ कई तरह के दावे पेश कर रही है। अधिकारी भी नशे के खिलाफ सख्त नजर आ रहे हैं, पर उसके बावजूद भी नशा युवाओं को लगातार लील रहा है।