गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने समस्त हरियाणा पुलिस को मोस्ट वांटेड एवं बदमाशो की धर पकड़ के निर्देश दिये...

संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा


      पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने समस्त हरियाणा पुलिस को मोस्ट वांटेड एवं बदमाशो की धर पकड़ के निर्देश दिये हुये है। इन्ही निर्देशो की पालना करते हुये सोनीपत जिले की सी.आई.ए. स्टाफ ने यू.पी. एवं सोनीपत पुलिस के 75 हजार रूपये के ईनामी मोस्ट वांटेड एंव शातिर बदमाश को अवैध हथियारो सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी नितिन निवासी धोबीवाडा जटवाडा शहर सोनीपत का रहने वाला है।



हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि सी.आई.ए. की टीम अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की खोज मे महाराजा अग्रसेन चैक सोनीपत की सीमा मे मौजूद थी कि इन्हे अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला कि 75 हजार रूपये का ईनामी मोस्ट वांटेड एंव शातिर बदमाश नितिन अवैध हथियारो सहित किसी अपराधिक घटना को अन्जाम देने की फिराक मे घूम रहा है।


इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये उक्त बदमाश को धर दबोचा। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देसी पिस्तौल व एक जिन्दा कारतूस मिला। गिरफतार आरोपी के विरूद्ध शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना सिविल लाईन सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।