सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

सहकारिता मंत्री ने ग्राम पंचायत गुड़ाखेड़ा में की जनसुनवाई नव निर्वाचित सरपंच एवं उपसरपंच ने किया पदभार ग्रहण...

संवाददाता : गुड़ाखेड़ा राजस्थान


       सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने रविवार को समीपस्थ ग्राम पंचायत गुड़ाखेड़ा में ‘आपका जनप्रतिनिधि आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत आम जन की समस्याएं सुनी और उनके निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम पंचायत गुड़ाखेड़ा के नव निर्वाचित सरपंच शांतिलाल रेगर एवं उपसरपंच गायत्री देवी टांक ने विधिवत पदभार ग्रहण किया।

 


 

सहकारिता मंत्री आंजना ने सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्राम पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान ही हमारी सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री आंजना ने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पूरी सजगता के साथ इन योजनाओं का लाभ लें और अन्य लोगों को भी इनके बारे में बताएं। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से किसानों के लिए बनाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सत्ता में आते ही चुनाव पूर्व किए गए ऋण माफी के वायदे को पूरी तत्परता से समय सीमा में पूरा किया जिससे राज्य के ऋणी किसानों को लाभ प्राप्त हुआ। 

 

नव निर्वाचित सरपंच एवं उपसरपंच ने पदभार ग्रहण करने के बाद सहकारिता मंत्री आंजना का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए उपस्थित पंचायत वासियों के समक्ष संकल्प व्यक्त किया कि नव निर्वाचित ग्राम पंचायत सहकारिता मंत्री के मार्गदर्शन में पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तत्परता एवं ईमानदारी से कार्य करेगी। साथ ही राज्य सरकार की समस्त लाभकारी योजनाओं का फायदा ग्राम पंचायत के लोगों को दिलाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेगी।

 

समारोह के प्रारंभ में लोगों ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अगवानी कर राजस्थानी साफा बंधवाकर एवं उपरना ओढ़ाकर स्वागत-अभिनंदन किया। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधियों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामपंचायतवासी उपस्थित थे।