सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 से सम्बन्धित विद्यालय बकाया शुल्क NEFT/RTGS के माध्यम से जमा करवा सकगें...

संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा


      हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 से सम्बन्धित विद्यालय बकाया शुल्क NEFT/RTGS  के माध्यम से जमा करवा सकगें।



इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिन विद्यालयों के अनुक्रमांक बकाया शुल्क के कारण रोके गये हैं वे विद्यालय NEFT/RTGS  के माध्यम से खाता संख्या 04791450000663 IFSC Code - HDFC0000479 (एच0डी0एफ 0सी0 बैंक) में शुल्क जमा करवा सकते हैं । ऐसे विद्यालयों को शुल्क जमा करवाते समय स्लिप पर विद्यालय का नाम एवं बोर्ड द्वारा जारी विद्यालय कोड अवश्य दर्शाना होगा। शुल्क जमा करवाने उपरान्त विद्यालय NEFT/RTGS की स्लिप बोर्ड कार्यालय की परीक्षा शाखाओं की ई-मेल assec@bseh.org.in व assrs@bseh.org.in पर भेजेंगे तदोपरान्त विद्यालयों के अनुक्रमांक जारी किये जायेंगे। ऐसे विद्यालयों को एस0एम0एस0 के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है।