रविवार, 29 मार्च 2020

55 पार के पुलिस कर्मचारियों को मिली राहत...

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


      प्रदेश के सभी ज़िलों में 55 साल से ज्यादा उम्र के पुलिस कर्मियों को लॉकडाउन के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्यूटी ना कराई जाए। ज्यादा उम्र में कोरोना संक्रमण की आशंका ज्यादा होने के कारण पुलिस मुख्यालय ने ये निर्णय लिया है। डीजी कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने सभी जिला प्रभारियों को शुक्रवार को ये निर्देश दिए।कहा कि 55 साल के ऊपर की उम्र में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। ऐसे में इस उम्र के पुलिस कर्मियों की ऐसी जगह ड्यूटी ना लगाई जाए जहाँ वे ज्यादा लोगो के संपर्क में आएं। ऐसे पुलिसकर्मियों को दफ्तरों में तैनात किया जाए। ताकि वे भी इस संक्रमण से बचे रहें।