गुरुवार, 12 मार्च 2020

आवासन आयुक्त ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की समीक्षा...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बुधवार को शासन सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के कार्यालयों के मंडल अधिकारियों से वार्ता कर राजस्थान आवासन मंडल की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। 

 

उन्होंने इस दौरान बुधवार नीलामी उत्सव, सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को किश्तों पर आवास आवंटन, राज्य सहायक कर्मचारी आवासीय योजना, जयपुर और महात्मा गांधी सम्बल आवासीय योजना, बड़ली जोधपुर सहित विभिन्न योजनाओं और कामकाज की समीक्षा की।

 


 

उन्होंने निर्देश दिए कि इन आवासीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए और अधिक से अधिक जनसहभागिता बढ़ाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने ई-ऑक्शन, बुधवार नीलामी उत्सव और स्वर्ण जयंती उपहार योजना के तहत सम्पत्तियां क्रय करने वालों लोगों को जल्द से जल्द आवंटन पत्र जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विभिन्न कार्यों के लम्बित भुगतानों को 3 दिन में किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

 

अरोड़ा ने छोटे शहरों और कस्बों में आवासीय योजनाएं विकसित करने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि बड़े शहरों के साथ छोटे शहरों में भी आवासन मंडल की आवासीय योजनाएं विकसित की जाएं। इसलिए उनकी मंशा के अनुरूप जमीनें चिन्हित कर आवासीय योजनाएं विकसित करने की दिशा में कार्य किया जाए। 

 

उन्होंने प्रदेश के सभी कार्यालयों का फ्रंट एलिवेशन और कलर थीम एक जैसी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालयों को पब्लिक फ्रेंडली बनाने, वाटर कूलर स्थापित करने वहां हेल्प डेस्क स्थापित करने महिला टॉयलेट बनाने के निर्देश दिए। 

 

इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मेंं सचिव संचिता बिश्नोई, वित्तीय सलाहकार रेखा भास्कर, मुख्य अभियंता के.सी. मीणा, जी.एस. बाघेला सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।