शनिवार, 28 मार्च 2020

भारतीय नौसेना ने ‘आईएल38’ विमान से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दिल्ली से गोवा फेस मास्क पहुंचाया...

संवाददाता : नई दिल्ली


      गोवा स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने गोवा में भारी कमी हो जाने पर 60,000 फेस मास्क का ऑर्डर दिया था, लेकिन इनकी ढुलाई दिल्ली में अटक कई क्योंकि वर्तमान लॉकडाउन के कारण ट्रक आगे नहीं बढ़ पाए।


ऐसे में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्‍यक्ष ने गोवा में भारतीय नौसेना से इन फेस मास्क को दिल्‍ली से गोवा लाने की व्‍यवस्‍था करने का अनुरोध किया।  



तदनुसार, भारतीय नौसेना के एक लॉन्ग रेंज मैरीटाइम रिकोनिसेंस एयरक्राफ्ट ‘इल्यूशिन 38एसडी (आईएल-38)’ को आज 27 मार्च 2020 को तुरंत नई दिल्ली स्थित पालम हवाई अड्डे के लिए आईएनएस हंसा से रवाना करने के लिए तैयार किया गया। दिल्ली में इन फेस मास्क के संग्रह में एयर फोर्स स्टेशन पालम ने सहयोग किया और यह विमान आज ही 27 मार्च 2020 को फेस मास्क के साथ गोवा लौट आया।