रविवार, 8 मार्च 2020

भरतपुर क्षेत्र की ओलाप्रभावित ग्राम पंचायतों में से 17 का किया अवलोकन...

संवाददाता : जयपुर राजस्थान


      तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शनिवार को भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से प्रभावित ग्रामपंचायतों में से 17 का दौरा कर फसल खराबे की जानकारी ली और किसानों को विश्वास दिलाया कि सभी को अधिकतम मुआवजा राशि मुहैया कराई जायेगी जिसके लिये विशेष गिरदावरी का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है जो आगामी 15 दिनों तक चलेगा। प्रयास यह भी किया जायेगा कि भरतपुर जिले के किसानों को सरकार से विशेष पैकेज भी मिले । 

 


 

डॉ. गर्ग ने शनिवार को ओलाप्रभावित जघीना, तुहिया, मॅहगाया, मौरोली कलां, सहनावली ,धौरमुई, बिलौठी , राटोलीरथभान, पीपला , हथैनी , फुलवारा, गॉवरी, रूॅध ईकरन, ऊॅदरा, चिकसाना, ईकरन एवं बछामदी ग्राम पंचायत क्षेत्रों का दौरा कर फसल खराबे की जानकारी ली और सभी राजीव गॉधी सेवा केन्द्रों में मौजूद ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि सरकार पीडित किसानों के प्रति संवेदनशील है और सभी पीडित किसानों को मुआवजा दिलाने के लिये कटिबद्ध है जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बने हुये हैं और उनकी फसल बीमित है ऎसे किसानों को बीमा कम्पनी द्वारा मुआवजा राशि मुहैया कराई जायेगी जिसके सर्वे का कार्य कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा शुरू किया जा रहा है। कम्पनी एक निर्धारित क्षेत्र में हुये खराबे का आंकलन कर समस्त गॉव के खराबे को पूरा खराबा मान लेगी । उन्होंने बताया कि सभी पटवारियों एवं ग्रामसचिवों को मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिये आवेदन पत्र मुहैया करा दिये गये हैं। 

 

डॉ. गर्ग ने बताया कि बीमा कम्पनी 33 प्रतिशत से अधिक फसल खराबे को शतप्रतिशत खराबा मानती है और क्षेत्र में इससे भी अधिक फसलों को नुकसान हुआ है किन्तु जिन किसानों के किसान के्रडिट कार्ड नहीं बने हैं अथवा किसानों ने अपनी फसल बटाई पर दूसरे किसानों को दे रखी है ऎसे सभी किसानों की विशेश गिरदावरी के दौरान पटवारी व ग्राम पंचायत सचिव सूची तैयार करेंगे ऎसे किसानों को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कोष (एनडीआरएफ) से मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जायेगी। इसी प्रकार बीमा कम्पनी द्वारा जो फसलें बीमा की सूची में शामिल नहीं हैं उन्हें भी एनडीआरएफ से मुआवजा दिलाया जायेगा। 

 

तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने पटवारी एवं सचिवों को हिदायत दी कि वे ओलाप्रभावित किसानों की सूची तैयार करने में कोताही नहीं बरतें यदि किसी तरह की लापरवाही पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाायेगी। उन्होंने पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे किसानों की सूची तैयार करने में मदद करें और कोई भी किसान मुआवजा राशि प्राप्त करने से वंचित नहीं रहे। 

 

अवलोकन के दौरान डॉ. गर्ग के साथ भरतपुर के उपखण्ड अधिकारी संजय गोयल, पुलिस उपाधीक्षक शहर हवासिंह , तहसीलदार अशोक मित्तल, विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी थे। 

 

समृद्व लोग पीडित किसानों को दे आर्थिक सहायता 

तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने समृद्ध लोगों से अपील की है कि वे अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके दुख में भागीदार बनें। जिन संस्थाओं एवं लोगों ने सहायता उपलब्ध कराई है उनके प्रति भी उन्होंने आभार व्यक्त किया।