गुरुवार, 19 मार्च 2020

भ्रष्टाचार सिर्फ चौथे तल से ही नहीं, तीसरे, दूसरे तल से भी समाप्त होना चाहिए : प्रीतम

संवाददाता : देहरादून उत्तराखंड 


           भाजपा सरकार के तीन साल के कार्यकाल को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने पूरी तरह नाकाम करार दिया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार ने इस दौरान बातें ज्यादा की, जबकि काम कुछ भी नहीं हुआ।  कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 2017 के चुनाव में प्रधानमंत्री सहित तमाम भाजपा नेताओं ने लोगों को विकास का ख्वाब दिखाते हुए डबल इंजन के लिए समर्थन मांगा था।



लेकिन इन तीन सालों में वायदे के अनुसार एक भी काम नहीं हुआ। न तो प्रदेश में महंगाई रुकी और नहीं बेरोजगारी दूर हुई। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार से कोई जवाब मांगों तो भाजपा नेता पाकिस्तान से तुलना करने लगते हैं। आखिर ऐसा कब तक चलेगा। उन्होंने किसानों का कर्ज माफ न होने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि, कई किसान और व्यापारी आत्महत्या कर चुके हैं। हल्द्वानी के ट्रांसपोर्टर की आत्महत्या पर तो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर भगत ने भी तब सीएम को पत्र लिखा था, लेकिन आज तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिला।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल, पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, नेता गरिमा दसौनी, पीके अग्रवाल भी उपस्थित थे।  मंदिर समिति में हुई नियुक्तियों पर सवाल  प्रीतम सिंह ने कहा कि 2022 में सत्ता में आने पर कांग्रेस लोगों की भावनाओं के अनुसार देवस्थानम बोर्ड भंग करने पर विचार करेगी। उन्हेांने मंदिर समिति में बैकडोर से हुई भर्तियों को अवैध करार देते हुए कहा कि इससे सरकार के जीरो टॉलरेंस की पोल खुल जाती है। मंदिर समिति में बिना परीक्षा के चहेतों को नियुक्ति दे दी गई।


उन्हेांने कहा कि भ्रष्टाचार सिर्फ चौथे तल से ही नहीं, तीसरे, दूसरे तल से भी समाप्त होना चाहिए। सरकार के तीन साल के कार्यकाल के खिलाफ कांग्रेस ने पहले बुधवार को धरना प्रस्तावित किया था। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते पार्टी को धरना निरस्त करना पड़ा। इसलिए सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करने के लिए कांग्रेस के सभी नेता काले कपड़े पहन कर प्रेस वार्ता में शामिल हुए।