शनिवार, 21 मार्च 2020

भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो ने आनन्द मोहन ठाकुर सेवानिवृत संयुक्त सचिव, खान एवं भूतत्व निदेशालय आवास की तलाशी ली...

संवाददाता : जमशेदपुर झारखंड


      भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर की टीम द्वारा भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर थाना कांड संख्या 12/2019 के अभियुक्त आनन्द मोहन ठाकुर सेवानिवृत संयुक्त सचिव, खान एवं भूतत्व निदेशालय के कालीनगर चायबगान, नामकुम स्थित आवास की तलाशी ली गई।



तलाशी के दौरान अभियुक्त के आवास से 500 एवं 2000 रुपये के कुल 28,14,000/-(अठ्ठाईस लाख चौदह हजार ) रुपया बरामद किया गया। यह कांड भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो जांच संख्या पी.ई. 38/15 के जांचोपरांत सरकार के आदेश पर आय से अधिक सम्पति अर्जित करने के आरोप में दर्ज किया गया है।


इस कांड के अनुसांधानकर्त्ता नागेन्द्र कुमार मंडल पुलिस निदेशक, भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो जमशेदपुर है।