गुरुवार, 5 मार्च 2020

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के खिलाडिय़ों को दी जाने वाली खुराक राशि में 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये करने की...

संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा


      हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के खिलाडिय़ों को दी जाने वाली खुराक राशि में 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये करने की स्वीकृति प्रदान की है, जिससे प्रदेश के लगभग 40000 खिलाडिय़ों को लाभ मिलेगा।



खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए बताया कि एक खिलाड़ी के लिए पौष्टिक खुराक लेना आवश्यक है तभी वह अपनी खेल क्षमता में सुधार कर अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे सकता है।


उन्होंने बताया कि खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा आयोजित किये जाने वाले टूर्नामेंटों के भाग लेने वाले खलाडिय़ों के लिए 150 रुपये की खुराक राशि वर्ष 2012 में निर्धारित की गई थी। श्री संदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने खुराक राशि बढ़ाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया था, जिसकी स्वीकृति आज प्रदान कर दी गई है।