शनिवार, 28 मार्च 2020

हरियाणा के सूचना, जन संपर्क के निदेशक ने कहा,सटीक व समय पर जानकारी देने की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी...

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


       हरियाणा के सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक पी.सी.मीणा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते विभाग के कंधों पर लोगों तक सही सूचना पहुंचाने के साथ-साथ सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा किए जा रहे राहत कार्यों की सटीक व समय पर जानकारी देने की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।


आज यहां वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा फल, सब्जियों, खाद्य पदार्थों और दवाओं जैसी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही हंै जिनकी जानकारी लोगों तक पहुंचाना बेहद जरूरी है। इसलिए, हमें इस बात का ध्यान रखना है कि किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की असुविधा न हो और जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों का प्रचार-प्रसार हर व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है  करियाना और कैमिस्ट शॉप जैसी दुकानें खुली रहने के निर्देश दिए गए हैं।



उन्होंने कहा कि ऐसे समय में लोग सही स्थिति की जानकारी चाहते हैं इसलिए सभी जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी अपने-अपने जिले से हर रोज सूचना जारी करवाएं ताकि लोगों में भय का माहौल पैदा न हो और उन्हें यह पता लग सके कि कितने लोग ठीक हुए हैं और कितने इससे संक्रमित हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में प्रतिदिन एक प्लान जारी किया जाता है जिसमें फलों, सब्जियों, करियाना या भोजना व्यवस्था की रूप लेखा होती है। इसलिए, इन डेली प्लान्स को प्रात:  समाचार पत्रों को भेज दिया जाना चाहिए ताकि इसे जनता तक पहुंचाया जा सके।


विभाग के अतिरिक्त निदेशक कुलदीप सैनी ने कहा कि  सूचना के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया और केबल का अधिकतम इस्तेमाल किया जाए। हर महत्वपूर्ण जानकारी जिले में विभाग के हर अधिकारी को भेजी जाए ताकि विभिन्न गु्रप्स के माध्यम से यह जानकारी तुरन्त आम लोगों तक पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि जिलों में जिन वाहनों से मुनादी करवाई जा रही है, उन वाहनों द्वारा कवर किए जाने वाले शहर, गांवों व कस्बों की सूचना प्रतिदिन मुख्यालय भिजवाई जाए।


उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी अपने कार्यालय में जरूरत के हिसाब से कर्मचारियों की हाजरी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत उन्हें सेनेटाइजर, हैंडवाश और मास्क इत्यादि उपलब्ध करवाएं जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि यह आपदा का समय है इसलिए, भविष्य में कोई भी डीपीआरओ अपना मुख्यालय न  छोड़ें।