मंगलवार, 17 मार्च 2020

हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन अपने आवंटियों के सभी मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध...

संवाददाता चंडीगढ़ हरियाणा 


      हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन अपने आवंटियों के सभी मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है और आवंटियों की शिकायतों को निपटाने के लिए कॉर्पोरेशन ने सभी औद्योगिक क्षेत्रों में साप्ताहिक आधार पर ‘ईफिसिएंट सर्विस कैंप’ आयोजित करना शुरू कर दिया है। शैड्यूल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट www.hsiidc.org.in पर उपलब्ध है।


एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि एचएसआईआईडीसी ‘आपके व्यवसाय को सुगम बनाना हमारी प्रमुख चिंता है’ के थीम पर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि एस्टेट विंग / इंजीनियरिंग विंग / प्लानिंग डिवीजन / वाणिज्यिक और हाउसिंग / आर.एंड आर मुद्दों से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए उद्योगपतियों की सुविधा के लिए यह सर्विस कैंप एक मंच प्रदान करेगा।



उन्होंने कहा कि बिल्डिंग प्लान, ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट, कब्जा, ट्रांसफर, लीजिंग, आउटस्टैंडिंग ड्यूज, इंडस्ट्रियल इस्टेट की मेंटेनेंस जैसे वाटर सप्लाई, पावर सप्लाई, इंटरनल रोड्स के मेंटेनेंस, ग्रीन बेल्ट, आरएंडआर इश्यूज आदि जैसी लंबित शिकायतों का इन कैंपों में निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंैप के दौरान उस विशेष एस्टेट में तैनात सभी विंगों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। ये अधिकारी संघों/आवंटियों के प्रतिनिधियों के साथ स्पॉट असेसमेंट के लिए निर्धारित दिनों पर एस्टेट क्षेत्र का दौरा भी करेंगे।


अनुराग अग्रवाल ने आश्वासन दिया है कि ये शिविर आवंटियों की सभी प्रकार की शिकायतों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे क्योंकि एचएसआईआईडीसी अपने आवंटियों के सभी मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। आवंटी www.hsiidcwindow.org.in पर भी अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।