शुक्रवार, 27 मार्च 2020

जीटीबी एंक्लेव थाना एसएचओ अरुन कुमार ने गरीब और भूखे लोगों के बीच फूड पैकेट बांटकर अनोखी मिसाल पेश की...

प्रजा दत्त डबराल @ नई दिल्ली


      कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लॉकडाउन है। लेकिन इस तालाबंदी की मार सबसे ज्यादा उन लोगों पर पड़ी है, जिन्हें रोज काम पर निकलने के बाद ही पेट भरने के लिए पैसे मिलते थे।  दिहाड़ी मजदूर और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो चुका है। 



ऐसे में सरकारों के अलावा कई लोग भी गरीबों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस भी ऐसे लोगों के साथ मिलकर गरीबों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है। ऐसी  ही तस्वीर देखने को मिली दिल्ली के दिलशाद गार्डेन इलाके में यहां पर जीटीबी एंक्लेव थाना के एसएचओ अरुन कुमार ने गरीब और भूखे लोगों के बीच फूड पैकेट बांटकर अनोखी मिसाल पेश की,इस सराहनीय काम के लिए उनको बांके बिहारी समुह का भी सहयोग मिला। एसएचओ अरुन कुमार ने लोगों से अपील की कि लोक़डाउन के दौरान अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें। 


बता दें कि एसएचओ अरुन कुमार ने जबसे जीटीबी एंक्लेव थाना की कमान संभाली है..इलाके में क्राइम का ग्राफ काफी गिर गया है। अरुन कुमार अपनी गाड़ी से इलाके में समय समय पर पेट्रोलिंग करते रहते हैं। यही नहीं अरुन कुमार समय समय पर लोगों के बीच जाकर मीटिंग करते हैं और लोगों से इलाके के हालात पर चर्चा करते हैं। 


आरडब्ल्यू के माध्यम से भी वो कई बार मीटिंग कर चुके हैं। एसएचओ अरुन कुमार अपने स्टाफ के साथ भी बड़े संजीदगी से पेश आते हैं। इलाके में सीनियर सिटीजन से भी अरुन कुमार मिलते रहते हैं और बीट ऑफिसर को भेजकर उनकी हालात की जानकारी लेते रहते हैं।