गुरुवार, 5 मार्च 2020

कांग्रेसी विधायक कुलबीर जीरा और अकाली विधायक पवन कुमार टीनू के हाथापाई...

संवाददाता : पठानकोट पंजाब


      पंजाब विधानसभा में कांग्रेसी विधायक कुलबीर जीरा और अकाली विधायक पवन कुमार टीनू के हाथापाई होने की खबर सामने आई है। सदन के अंदर ही दोनों के बीच झड़प हो गई। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा में पवन कुमार टीनू स्पीकर को लगातार कुछ बोलने के लिए कह रहे थे। इस पर स्पीकर ने उन्हें रोक कर कहा मैं जब चाहूंगा तभी उनको बुलाउंगा।



उसके बाद मजीठिया कुछ बोलना चाहते थे। जिसके बाद पवन कुमार टीनू ने स्पीकर से कहा कि वह मजीठिया को बोलने का समय दे। इस पर स्पीकर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे पता है किसे कब समय देना है। मुझे किसी की तरफदारी करके न दिखाएं। इस बात से गुस्साएं टीनू ने एक पोस्टर पर धक्केशाह स्पीकर लिखकर उनको दिखाया।


इतना ही नहीं उन्होंने आप, कांग्रेस और अकाली नेताओं को भी यह बैनर दिखाया। जब वह कांग्रेस के पास पहुंचे तो विधायक कुलबीर जीरा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस दौरान पवन कुमार टीनू ने कुछ ऐेसे शब्द बोले जिससे कांग्रेस विधायक भड़के जिससे दोनों के बीच हाथापाई हो गई।