शुक्रवार, 27 मार्च 2020

कई व्यापार संघ आगे आए, जयपुर की जनता से किया वादा नहीं होने देंगे खाद्य पदार्थों की आपूर्ति में कमी...

संवाददाता  : जयपुर राजस्थान


      जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम से वार्ता के बाद जयपुर में खाद्य पदाथोर्ंं की आपूर्ति से जुडे़ सभी संगठनों ने अपने सदस्यों से इस समय दुकानें एवं प्रतिष्ठान खुले रखने की अपील की है। साथ ही जयपुर की जनता से यह वादा किया है कि किसी भी हाल में जयपुर में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति कम नहीं होने देंगे। यहां तक कि कई संघों ने व्यापारियों से इस आपदा के समय लागत मूल्य एवं कम दाम पर आपूर्ति करने का आह्वान किया है। साथ ही बड़े व्यापरियों से छोटेे व्यापारियों एवं छोटी दुकानों तक सामान की आपूर्ति का भी आह्वान किया है।

 


 

 कम दाम, लागत मूल्य पर खाद्य सामान बेचान का आह्वान

 

राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के श्याम नाटाणी  ने दाल मिलर्स, व्यापारियों, रोलर फ्लोर मिल संचालकों, आयल मिल संचालकों से अनुरोध किया है कि इस संकट के समय में कम मूल्य पर या लागत मूल्य पर अपने उत्पादों को छोटे व्यापारियों को, खुदरा व्यापारियों को, परिवारों को, व्यक्तियों को वितरित करें। इस समय ज्यादा मुनाफा नहीं देखें। जिन व्यापारियों के पास साधन नहीं हैं, उनके पास अपने साधनों से सामान पहंचाएं, नेफेड से, प्रदेश या देश में कहीं से भी माल मंगाना पडे़, मंगाएं एवं ये आपूर्ति, ये सेवा यूं ही चलनी चाहिए। 

 

मुश्किल समय है, सहयोग बनाएं रखें

 

दाल मिल एसोसिएशन के ताराचंद टेकवानी ने सभी दाल मिलों से अनुरोध किया है कि घोर संकट के समय सभी का सहयोग जरूरी है। कम रेट पर दालों की आपूर्ति बनाए रखें। 

 

कोरोना से लड़ाई में व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण

 

जयपुर खुदरा विक्रेता संघ के महामंत्री मनोज जांगिड़ ने खुदरा व्यापारियो का आह्वान किया है कि आज के संकट मेें कोरोना के खिलाफ राज्य और केन्द्र सरकार की कार्य योजना में व्यापारियों की भूमिका अहम है। उन्होंने सभी खुदरा व्यापारियों को हर ग्राहक को आवश्यकता के अनुसार माल उपलब्ध कराने, और उसे हर तरह से आश्वस्त करने का आह्वान किया कि इस दौर में संघ और सरकार खाद्य सामग्री में कोई कमी नहीं आने देंगे। 

 

ग्राहक से मधुर व्यवहार रखे

 

जयपुर खुदरा विक्रेता संघ के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने सभी ग्राहकों से मधुर व्यवहार रखने, दुकानो पर समुचित दूरी के लिए व्यवस्थाएं रखने और पानी की टंकी, साबुन, सेनेटाइजर की व्यवस्था रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि खाद्य सामग्री की आपूति के साथ ही जो अन्य सेवा भी कर सकें तो जिला प्रशासन से सम्पर्क करें। 

 

कॉलोनी की हर छोटी से छोटी दुकान भी खुली रखने का आह्वान

 

जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने आह्वान किया है कि जयपुर में हर गली-मोहल्ले-कॉलोनी की किराने की छोटी सी छोटी दुकान भी खुली रहनी चाहिए। संकट की घडी पार करके हमें कोरोना पर विजय पानी है। उन्हाेंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि जरूरी सामानों की आपूर्ति किसी हाल में न रुके। चाहे इसके लिए बडे़ व्यापारियो को छोटा से छोटा सामान भी अपने ट्रांसपोर्टर्स द्वारा उन कॉलोनियों में पहुंचाना पडे़। उन्होंने अपने वर्कर्स एवं ट्रांसपोर्टर्स को पूरा संरक्षण एवं समुचित सेनेटाइजर आदि देने का आह्वान किया ताकि वे भी अपना काम बेखौफ होकर कर सकेंं।