शुक्रवार, 6 मार्च 2020

केंद्र सरकार सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास हासिल करते हुए जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही : रामदास अठावले

संवाददाता : चंडीगढ़ हरियाणा


      केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास हासिल करते हुए जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जोड़ते हुए लाभान्वित किया जा रहा है।



अठावले आज झज्जर जिला के गांव छारा में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू कर रहा है। अंत्योदय की भावना से किए गए कार्य सरकार की नेक नीयत को दिखा रहे हैं।


केंद्रीय राज्य मंत्री ने ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश के समुचित विकास के लिए निर्र्णायक कदम उठाए जा रहे हैं वहीं हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनहित की सोच को सर्वोपरि रखते हुए सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया है। उन्होंंने मुख्यमंत्री की कार्यशैली की सराहना करते हुए सरकार की ओर से ग्रामीणों को हर संभव सहयोग दिए जाने का विश्वास दिलाया।